Himachal: राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब क्यूआर कोड से मिलेगी हर जानकारी, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:18 PM (IST)

शिमला/धर्मशाला (इंट.): क्या आप भी नैशनल हाईवे पर गाड़ी चलाते हुए कई बार पैट्रोल पंप, ढाबा, शौचालय या अचानक तबीयत खराब होने पर नजदीकी अस्पताल ढूंढते रह जाते हैं, तो अब आपकी यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर रोजाना सफर करने वालों लाखों लोगों की सुविधा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। पारदर्शिता और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए अब हिमाचल सहित देशभर के नैशनल हाईवे पर क्यूआर कोड वाले खास साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जो एक क्लिक में आपकी हर मुश्किल को हल कर देंगे।

​प्रोजैक्ट इंफॉर्मेशन साइन बोर्ड लगेंगे
​एनएचएआई ने 'प्रोजैक्ट इंफॉर्मेशन साइन बोर्ड' लगाने का फैसला किया है। यह कोई साधारण साइन बोर्ड नहीं होगा, बल्कि इस पर एक क्यूआर कोड होगा। जैसे ही कोई यात्री अपने मोबाइल से इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, उसे सड़क से जुड़ी हर जरूरी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

​इस क्यूआर कोड में क्या-क्या मिलेगा
​हाईवे की जानकारी : आप जिस हाईवे पर हैं, उसका नंबर और प्रोजैक्ट की कुल लंबाई।
​मैंटीनैंस का शैड्यूल : सड़क के रखरखाव से जुड़ी पूरी जानकारी, ताकि आप पहले से तैयार रहें।
​हैल्पलाइन 1033 : आपातकालीन स्थिति के लिए 24x7 चलने वाली एनएचएआई हैल्पलाइन का नंबर।
​अधिकारियों के नंबर : अगर कोई समस्या आती है तो संबंधित अधिकारियों के सीधे संपर्क नंबर।

​एक क्लिक में मिलेंगी सुविधाएं
​यह पहल सिर्फ सड़क की जानकारी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह यात्रियों को आसपास की सुविधाओं का भी पता लगाने में मदद करेगी। क्यू.आर. कोड स्कैन करने पर आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपके आसपास कौन सी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। मसलन अस्पताल और पुलिस स्टेशन, पैट्रोल पंप और सर्विस स्टेशन, ​रेस्तरां और ढाबे, ​शौचालय, रैस्ट एरिया व खासतौर पर ई-चार्जिंग प्वाइंट, जिससे खासकर इलैक्ट्रिक गाड़ियों के मालिकों के लिए यह बड़ी राहत होगी।

​कहां लगेंगे ये क्यूआर कोड वाले बोर्ड
​यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने के लिए ये क्यूआर कोड वाले बोर्ड राजमार्गों पर खास जगहों पर लगाए जाएंगे। इनमें टोल प्लाजा, हाईवे पर बने रैस्ट एरिया, ट्रक ठहराव स्थल और हाईवे के शुरू और खत्म होने वाले प्वाइंट्स शामिल हैं। इन जगहों पर ये बोर्ड आसानी से दिखेंगे और यात्री बिना किसी परेशानी के इन्हें स्कैन कर पाएंगे।

इसलिए बनाई गई यह योजना
​एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पहल न सिर्फ सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी, बल्कि आपात स्थिति में मदद को भी आसान बनाएगी। यह कदम देश में डिजिटल इंडिया के सपने को भी मजबूती देगा और हाईवे पर यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक बना देगा। यह एक ऐसा कदम है, जो हाईवे पर सफर करने वालों के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News