Shimla: 12 वर्षीय नाबालिगा से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी, मां ने की शिकायत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के संजौली थाना के अंतर्गत 12 वर्षीय नाबालिगा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने के बावजूद आरोपी ने बच्ची और उसकी मां से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह घटनाक्रम सोमवार शाम का है।
शिकायतकर्त्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 12 वर्ष की बेटी अपनी सहेलियों के साथ अपना फोन देख रही थी। इसी दौरान वीरेंद्र नामक एक व्यक्ति ने तीनों बच्चियों के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार करना और अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए। आरोपी ने उसकी बेटी को गलत तरीके से छुआ और उसका फोन छीनने का प्रयास किया। बच्ची ने तुरंत इसका विरोध किया, जिसके बाद तीनों लड़कियां पास की एक दुकान पर अपनी मां के पास आई और उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया।
बच्चियों के पीछे-पीछे आरोपी भी शिकायतकर्त्ता की दुकान पर आ गया। वहां उसने शिकायतकर्त्ता और उनकी बेटी को गालियां देना शुरू कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर संजौली थाना में बीएनएस की धारा 75, 79, 352, 351(2) और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संजौली पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की धरपकड़ की जा रही है।