मेयर व डिप्टी मेयर के दफ्तरों में लगा ताला

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 06:48 PM (IST)

शिमला (वंदना): ऐतिहासिक टाऊन हाल में मेयर व डिप्टी मेयर के दफ्तरों में ताला लगा दिया है। इन कार्यालयों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। अब नए नगर निगम सदन की नियुक्ति के बाद ही मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय खुल सकेंगे। सोमवार को दोनों ही दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। साथ ही मेयर व डिप्टी मेयर कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर डाटा ऑप्रेटर व लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को नगर निगम अन्य विभागों में तैनाती देने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए जल्द ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News