इक्डोल के बी.एड. कोर्स की सभी सीटें भरीं
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 04:58 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बी.एड. कोर्स की सभी सीटें भर गई हैं। सोमवार को हुई काऊंसलिंग प्रक्रिया के बाद विभिन्न संकाय व वर्गों की सीटें फुल हो गई हैं। बी.एड. कोर्स में 450 सीटें उपलब्ध हैं और निर्धारित सीटों की तुलना में अधिक संख्या में इक्डोल के पास आवेदन आए थे, ऐसे में मैरिट के आधार पर प्रवेश प्रदान किया गया है। काऊंसलिंग के पहले दिन बीते 14 सितम्बर को मैडीकल, नॉन मैडीकल व कॉमर्स की सभी 25-25 सीटें भर गई थीं। इसके बाद आर्ट्स संकाय की 375 सीटों को वर्गवार भरने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई गई। इक्डोल के पास एक हजार से अधिक आवेदन आए थे और मैरिट के आधार पर सोमवार को ही सभी सीटें भर गईं। ऐसे में अब शेष उम्मीदवारों को 19 सितम्बर को काऊंसलिंग में आने की जरूरत नहीं है। इक्डोल बी.एड. एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि इक्डोल में बी.एड. की सभी 450 सीटें भर गई हैं। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है और उनके लिए प्रवेश लेने के लिए जनवरी-2024 में भी मौका होगा।
एम.ए. एजुकेशन की काऊंसलिंग 25 को
इक्डोल में चल रहे एम.ए. एजुकेशन कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग 25 सितम्बर को आयोजित होगी। 25 सितम्बर को यू.जी. व पी.जी. में क्वालिफाइंग माक्र्स के तहत सभी वर्गों के उम्मीदवार 50 प्रतिशत या इससे अधिक (सामान्य वर्ग) और 45 प्रतिशत या इससे अधिक (एस.टी.,एस.सी., ओ.बी.सी. व पी.एच.) की काऊंसलिंग 25 सितम्बर को होगी। इसके बाद 26 सितम्बर को एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी और सूची जारी होगी।