HPU ने घोषित किया बीकॉम द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 06:23 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा रिकॉर्ड समय में स्नातक (बीए, बीएससी व बीकॉम) अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब स्नातक द्वितीय वर्ष के परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्वविद्यालय ने बीकॉम द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया। बीते अप्रैल व मई माह में आयोजित हुई इस परीक्षा में 2,569 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें से 1,401 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसका परीक्षा परिणाम 74.35 प्रतिशत रहा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुछ अन्य कोर्सिज के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए। इसके तहत पीएचडी कोर्स वर्क फिजिकल एजुकेशन प्रथम सैमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया। इसका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। पीएचडी कोर्स वर्क इन जियोग्राफी और पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज प्रथम व द्वितीय वर्ष के परिणाम भी 100 प्रतिशत रहे। पीएचडी कोर्स वर्क के पेपर मार्च में और पीजी डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज के पेपर बीते जून माह में हुए थे।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों की लॉगइन आईडी पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीए, बीएससी व बीकॉम अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित करने के बाद बुधवार को बीकॉम द्वितीय वर्ष का परिणाम भी घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम की दिक्कतों को दूर करने के साथ-साथ कालेजों से समय पर विद्यार्थियों के सीसीए व इंटरनल असैसमैंट अंक ऑनलाइन अपलोड होने से परिणाम समय पर घोषित करने का कार्य सफल हो पाया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विंग, कालेज प्रधानाचार्यों व स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से स्नातक कोर्सिज के परिणाम समय पर घोषित करना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि शेष परीक्षा परीक्षा भी जल्द घोषित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News