HPU मेें शुरू होंगे ये 2 दर्जन कोर्स, अकादमिक काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी ने दी मंजूरी
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 04:59 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में करीब 2 दर्जन एड ऑन कोर्सिज शुरू करने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। विश्वविद्यालय की अकादमिक काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से यह कोर्सिज शुरू करने को लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी है। हाल ही में हुई इस बैठक में इन कोर्सिज को शुरू करने को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद अब आगामी दिनों तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इन कोर्सिज में प्रवेश को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द स्वीकृत कोर्सिज की सूची जारी करेगा। इसके बाद प्रवेश के लिए आवेदन शुरू होगा।
इन कोर्सिज में विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कोर्सिज में पहले से प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई विद्यार्थी विश्वविद्यालय का नहीं भी है, वे भी एड ऑन कोर्सिज में प्रवेश ले सकेंगे। यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने चेयर्स के अंतर्गत हाल ही में बंद किए गए 5 स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सिज के स्थान पर विश्वविद्यालय ने नए एड ऑन कोर्सिज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन्हें जॉब ओरिएंटेड कोर्स बनाया जाएगा और इसे उद्योग से भी जोड़ा जाएगा, ताकि प्लेसमैंट मिल सके। यह कोर्सिज विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों के अंतर्गत ही संचालित होंगे।
इनमें से शुरू होंगे एड ऑन कोर्सिज
सूत्रों के अनुसार जिन कोर्सिज में से एड ऑन कोर्सिज शुरू होने हैं, उनमें सर्टीफिकेट इन वेदिक गणित, फ्रैंच, जर्मन, रशियन व भोटी के अलावा डिप्लोमा इन भोटी, योगा स्टडीज, जर्मन, पीजी डिप्लोमा इन एशियंट इंडियन मैथमैटिक्स, डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमैंट, पीजीडीसीए (रीजनल सैंटर धर्मशाला में) और ट्राइबल स्टडीज कोर्सिज के अलावा डिप्लोमा इन टूरिस्ट गाइड, फ्रैंच व रशियन कोर्स के अलावा एडवांस्ड डिप्लोमा इन जर्मन, फ्रैंच, रशियन व भोटी और पीजी डिप्लोमा इन वूमैन डिवैल्पमैंट स्टडीज, बायोइन्फॉर्मेटिक्स, क्लीनिकल साइकाेलॉजी, पॉपुलेशन स्टडीज व साइबर क्राइम प्रॉसिक्यूशन एंड डिफैंस कोर्स शामिल हैं। शुरू होने वाले कोर्सिज की संख्या 20 से 25 के बीच होगी जिसकी फाइनल सूची बाद में अलग से होगी।
नए एड ऑन कोर्सिज शुरू करने को मिली मंजूरी : प्रो. शिवराम
हिप्र विश्वविद्यालय डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र से नए एड ऑन कोर्सिज शुरू करने का निर्णय लिया है। इन कोर्सिज को अकादमिक काऊंसिल की स्टैंडिंग कमेटी से मंजूरी मिल गई है।