Shimla: शीतकालीन अवकाश में खुले रहेंगे HPU के होस्टल, जानें किन छात्रों काे मिलेगी एंट्री
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:49 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) प्रशासन ने शीतकालीन अवकाश के दौरान भी कुछ हाेस्टल खुले रखने का निर्णय लिया है। यह सुविधा मुख्य रूप से पीएचडी शोधार्थियों, जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों और इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को ध्यान में रखते हुए दी जा रही है, ताकि उनकी पढ़ाई और कार्य प्रभावित न हो।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा। छात्रों को अपने संबंधित विभाग के माध्यम से आवेदन विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजना होगा। प्रशासन प्राप्त आवेदनों की जांच करेगा और विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर यह तय करेगा कि कितने और कौन-से हाेस्टल खुले रखे जाएंगे।
विद्यार्थियों को समायोजित करने के बाद शेष बचे हुए हाेस्टलों को बंद कर दिया जाएगा और वहां रैनोवेशन (जीर्णोद्धार) का कार्य शुरू किया जाएगा। हॉस्टलों में मरम्मत का काम जनवरी माह में शुरू होगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से शुरू होकर फरवरी माह के मध्य तक चलेगा।

