शिमला में फिर शुरू हुआ आईस स्केटिंग का रोमांच

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 03:28 PM (IST)

शिमला, (अभिषेक): ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में एक बार फिर स्केटिंग का रोमांच शुरू हुआ। 3 दिनों तक आईस स्केटिंग का सत्र बाधित रहने के बाद एक बार फिर रिंक में आईस स्केटिंग का सत्र शुरू हुआ। इस दौरान काफी संख्या में बच्चों व युवाओं ने आईस स्केटिंग का लुत्फ उठाया।

बुधवार को मौसम कुछ अनुकूल होने पर आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने कड़ी मेहनत कर रिंक में बर्फ की परत जमाई। हालांकि बीते मंगलवार को दिन के समय तापमान में वृद्धि होने के चलते रिंक में बर्फ की परत जमाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सत्र सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और 9.30 बजे तक चला।

इसके बाद युवाओं ने यहां पर आईस हॉकी खेलने का भी लुत्फ उठाया। विशेषकर युवाओं व बच्चों में स्केटिंग का काफी क्रेज देखने को मिला रहा है। शहर के अधिकतर स्कूलों में अब अवकाश हो गया है, ऐसे में आगामी दिनों में नियमित रूप से सत्र आयोजित होने पर युवाओं व बच्चों की संख्या में वृद्धि दर्ज होगी। इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर कार्निवाल भी आयोजित करने की तैयारी है।

आईस स्केटिंग रिंक में सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह से मौसम पर निर्भर रहना पड़ता है और बीते रविवार को बादल छाने के कारण सत्र के आयोजन पर ब्रेक लग गई थी। इसके बाद मंगलवार तक रिंक में बर्फ काफी पिघल गई थी, लेकिन आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने मंगलवार देर रात रिंक में बर्फ की परत जमाने के लिए पानी का छिड़काव किया और सुबह परत जमने पर सत्र आयोजित किया। आगामी दिनों में मौसम साफ रहने पर यहां पर अच्छी बर्फ की परत जम सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News