Shimla: बिजली की दरें बैंकिंग, बीमा व वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों के लिए होंगी महंगी
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:36 PM (IST)
शिमला (राजेश): सरकार के ऊर्जा विभाग ने बिजली उपकर को लेकर वीरवार को अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के तहत बिजली की दरें बैंकिंग, बीमा व वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों के लिए महंगी होेगी। इन्हें अभी बिजली व्यावसायिक दरों पर ही मिल रही है। वर्तमान में इन्हें मासिक बिल 6.37 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रहा है। अब सरकार ने इसकी दरें बढ़ा दी हैं। इसमें प्रति यूनिट की दर से 2 रुपए सैस लगाया है। अब इन संस्थानों को बिजली की दर 8.37 पैसे प्रति यूनिट की दर से दी जानी है। उसके बाद इन संस्थानों की हर शाखा के बिजली बिल बढ़ी हुई दरों पर जारी किए जाने हैं।

