चौपाल में लगभग 2 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:23 PM (IST)

शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को नई गति मिलेगी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती प्राप्त होगी।

मंत्री ने जिन कार्यों का शुभारंभ किया, उनमें पंचायत भवन गड़ा, पंचायत भवन पंद्राडा एवं पंचायत भवन बघार चौकी का निर्माण कार्य शामिल है, जिन्हें क्रमशः 33 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन बमटा के उन्नयन पर 12 लाख 99 हजार रुपये, पंचायत भवन पौडिया के उन्नयन पर 11 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम पंचायत पौडिया के सराय भवन के निर्माण पर 40 लाख रुपये, बीडीओ कार्यालय भवन चौपाल के उन्नयन पर 10 लाख रुपये, ग्राम पंचायत ठाणा के साइक्लोन शेल्टर (सामुदायिक भवन) के निर्माण पर 8 लाख रुपये, पंचायत घर बलघार पर 14 लाख 14 हजार रुपये तथा जन सुविधा केंद्र पर 5 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में एक समान प्रकार के पंचायत भवनों के निर्माण का निर्णय किया है, जिन पर 1 करोड़ 14 लाख रुपये तक की राशि व्यय की जाएगी और इन भवनों का निर्माण 10 बिस्वा से अधिक भूमि पर ही किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 40 करोड़ रुपये पंचायत भवनों के निर्माण पर व्यय किए जा चुके हैं, जबकि चालू वित्त वर्ष में अब तक 45 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि पंचायत भवनों की नाम पट्टिकाओं पर पंचायत के प्रधान एवं उपप्रधान के साथ-साथ भूमि दान करने वाले व्यक्तियों के नाम भी अंकित किए जा रहे हैं, ताकि उनके योगदान का सम्मान भी हो सके।

चौपाल के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे

ग्रामीण विकास मंत्री ने आश्वस्त किया कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चौपाल में प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुआ है, जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने लोगों से विकासात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने के कर रही प्रयास

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि इससे ग्रामीण आजीविका प्रभावित होती है।

स्टॉल का किया निरीक्षण, वार्षिक कैलेंडर व बुकलेट का किया विमोचन

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा उनके कार्यों की प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने चूड़धार मंदिर समिति के वार्षिक कैलेंडर तथा चौपाल क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधारित बुकलेट का विमोचन भी किया ।

एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन का किया नेतृत्व

अपने प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने ब्लॉक स्तरीय एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन का नेतृत्व किया। इस वॉकाथॉन में बड़ी संख्या में युवाओं, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंत्री ने कहा कि नशा-मुक्त समाज का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए जन-जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज एवं राज्य के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा-मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने नशा-निवारण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, वहीं स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर पंचायत चौपाल के उपाध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, हिमाचल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता राकेश धौलटा, नगर निगम शिमला के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष सोहन वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र डोगरा, जगदीश जिंटा, उपमंडलाधिकारी (ना) हेम चंद वर्मा, पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बी एस नान्टा, पंचायत प्रधान सतीश सिंह राठौर, खंड विकास अधिकारी चौपाल विनीत ठाकुर सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News