हिमाचल में कोरोना के निकले 12 पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 07:11 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में चम्बा के 2, हमीरपुर 1, किन्नौर 1, मंडी 6, शिमला 1 और ऊना का 1 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 284578 पहुंच गया है। वर्तमान में 91 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 280354 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हंै। एक दिन के अंदर 13 मरीज स्वस्थ हुए हंै। प्रदेश में अभी तक कुल 4569183 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 4284605 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4114 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News