Himachal: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल प्रदेश दौरा हुआ स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:00 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 5 मई से प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश का दौरा स्थगित कर दिया गया है। उनका दौरा स्थगित होने की सूचना प्रदेश सरकार को मिल गई है। इस सूचना में कहा गया है कि यह दौरा पोस्टपोन (स्थगित) किया गया है। ऐसे में आगामी समय में उनका प्रदेश आने का कार्यक्रम फिर से बन सकता है। पहले तय दौरे के अनुसार राष्ट्रपति को 5 मई को शिमला पहुंचना था।
उसके बाद उनका 6 मई को शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (आर.ट्रैक.) में कार्यक्रम निर्धारित था। उनको 7 मई को आईआईटी मंडी और 8 मई को अटल टनल रोहतांग का दौरा करने के बाद 9 मई को वापस दिल्ली लौटना था। उनके इस दौरे को लेकर प्रदेश सचिवालय में गत 26 अप्रैल को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी। इसके अलावा बुधवार को जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
इस दौरान कल्याणी हैलीपैड से द रिट्रीट तक जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरना था, उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे। यानी प्रशासन की तरफ से अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर उनके हैलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था भी अन्य स्थानों पर की गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सिर्फ इतना कहा था कि राष्ट्रपति का दौरा परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ेगा।