सरकार पेयजल बिल वसूलने को तो तैयार पर गुणवत्ता का नहीं रख रही कोई ख्याल : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:09 PM (IST)

शिमला (हैडली): प्रदेश की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल वसूलने जा रही है लेकिन पेयजल की गुणवत्ता का थोड़ा-सा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा हैं। इसी का परिणाम है कि मंडी में पीलिया एक महामारी की तरह फेल रहा है। सैंकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं तथा 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 लोग अकेले जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला से जारी एक बयान में यह बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार पर सिर्फ सुविधाएं छीनने तथा हर चीज के दाम बढ़ाने की धुन सवार है।

ऐसे में उसे आम जन की कोई चिंता नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में हर दिन दर्जनों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यह प्रकोप सरकार की नाकामी की वजह फैला है। उन्होंने कहा है कि सरकार इससे बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाए और संक्रमित लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा पीलिया से बचाव तथा रोकथाम की दिशा में प्रभावी कदम न उठाना उसकी लापरवाही का दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार जनविरोधी निर्णय लेने से बाज आए और विकासात्मक कार्यों पर ध्यान दे तथा जो भी निर्णय लेने हैं, वे लोकहित में ले।

पेयजल आपूर्ति में खामी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जोगिंद्रनगर में बीते कई महीनों से लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसे में अब सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि पेयजल आपूर्ति में किसी न किसी प्रकार की खामी हुई है। लोगों को उपचारित पानी नहीं दिया गया और संक्रमित पानी ही सप्लाई कर दिया गया। इसके बाद संक्रमित लोगों के इलाज में भी किसी न किसी स्तर पर कमी रही, जिसकी वजह लोगों की जान गई।

जनता को बताए, कौन जिम्मेदार
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि जोगिंद्रनगर में सैंकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में सरकार इस मामले में अधिकारियों की जवाबदेही तय करे और प्रदेश के लोगों को बताए कि किस स्तर पर चूक हुई और उसके लिए कौन जिम्मेदार है। कहा है कि इस समय जल जनित रोगों के फैलने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में सरकार द्वारा बचाव के इंतजाम किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News