Shimla: आईजीएमसी में क्यों नहीं पड़ रहे स्टंट : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:51 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत खराब है। लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। लोगों को स्टंट नहीं डल रहे हैं, सर्जरी के समान और बाकी जरूरी चीजें अस्पताल नहीं दे पा रहा है। यह बात उन्होंने शिमला से जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि बाकी अस्पतालों को छोड़ आईजीएमसी जैसे अस्पताल खुद बीमार हैं। राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज में भी सरकार छोटी से छोटी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छोटे-मोटे ऑप्रेशन के लिए आए मरीज बिना ऑप्रेशन के ही घर भेज दिए जाते हैं। सामान्य से सामान्य जांचों की किट और रूटीन में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां भी आईजीएमसी में उपलब्ध नहीं रहती हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि रेलवे के जम्मू डिवीजन बनने से हिमाचल प्रदेश की रेल कनैक्टीविटी में सुधार होगा।