Shimla: मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार झूठ बोलकर निकाल रही समय : जयराम

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:05 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पूरी सरकार झूठ बोलकर समय निकाल रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरकारी क्षेत्र में 1.50 सरकारी नौकरियों को खत्म करने के अलावा पहले से आऊटसोर्स पर सेवाएं देने वाले युवाओं को बेरोजगार कर उनसे रोजगार छीना है। उन्होंने कहा कि गत 11 दिसम्बर को सरकार के 2 वर्ष के जश्न में कांग्रेस के नेताओं ने लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम 1 माह में निकालने का दावा किया था लेकिन यह बात भी झूठ निकली। सरकार के 2 वर्ष के जश्न के 1 माह बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि कांग्रेस के झूठे वायदों की एक-एक करके पोल खुलने के बाद अब जनता भी इनके कारनामों पर हंस रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे नेता सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली को देखकर हाईकोर्ट को आऊटसोर्स पर भर्तियां बंद करनी पड़ी हैं क्योंकि भर्ती करने वाली एजैंसियों की प्रक्रिया ही सवाल के घेरे में है। उन्होंने कहा कि फिनाइल बेचने वाली ऐसी कंपनी को आऊटसोर्स के लिए लिस्ट किया गया जिसने पहले से काम पर रखे कर्मचारियों को पगार नहीं दी।

दिल्ली में नड्डा से मिले नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News