Shimla: भाजपा में मजबूत नेतृत्व, यहां साजिश व षड्यंत्र रचने को कोई जगह नहीं : जयराम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:17 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा इस समय देश में मजबूत नेतृत्व के नीचे काम कर रही है। ऐसे में यदि कोई साजिश या षड्यंत्र रचने की कोशिश भी करता है तो उसमें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्त्ताओं को उनकी क्षमता एवं योग्यता के अनुसार पद देती है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान उनका पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिलना हुआ। इस दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। देश में भाजपा संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में अग्रणी रहा है तथा अब तक जिला स्तर पर संगठन की चुनाव प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव के समय मुफ्त की रेवड़ियां बांटने पर राजनीतिक दलों को विराम लगाने की आवश्यकता है। कांग्रेस को इसके लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के कारण कांग्रेस की सरकारें एक-एक करके सत्ता से बाहर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस तरह की गारंटियों को देने के पक्ष में नहीं हैं।
सीएम व डिप्टी सीएम को आड़े हाथ लिया
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों पर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सीएम एवं डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लोगों से बिजली पर मुफ्त सबसिडी छोड़ने की बजाय पहले प्रत्येक व्यक्ति को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वायदा पूरा नहीं होने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आज सीएम और उनकी मित्र मंडली आनंद में है, जबकि आम आदमी परेशान है।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़बोलापन उनके स्वभाव का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में समय पर पैंशन नहीं मिलने पर इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज मक्रर संक्रांति और 14 जनवरी है, लेकिन एचआरटीसी में अभी भी पैंशन नहीं मिली है। ऐसे में वे कब तक झूठ बोलेंगे। इसी तरह विपक्ष में रहते हुए वह अवैध खनन की बात करते थे, लेकिन आज उनके गृह जिला ऊना और कांगड़ा में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है।
पीडब्ल्यूडी-जल शक्ति विभाग पर ठेकेदारों की 1,500 करोड़ की देनदारियां
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग में ठेकेदारों की 1,500 करोड़ रुपए की देनदारियां हैं। ठेकेदारों की अदायगियां न होने से उनकी मशीनरी को बैंक वाले उठाकर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि 2 से 3 वर्ष से काम की राशि न मिलने के कारण ठेकेदार आत्महत्या न कर लें।
पहले सेब और अब पानी स्कूटर पर ढोया जा रहा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले स्कूटर पर सेब ढोने की बात सामने आई थी, लेकिन अब पानी को भी ढोया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के इस दौर में पानी गाड़ी या ट्रैक्टर में ढोने की बजाय स्कूटर पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठियोग जल शक्ति घोटाला मामले में आरोपी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना आज लगभग बंद पड़ी है तथा एक स्टेंट डालने के लिए मरीज को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज ट्रेजरी बंद पड़ी है। ऐसे में मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि प्रदेश कैसे वर्ष 2027 में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा।
धर्मपुर डिपो के बस चालक को न्याय मिले
जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर डिपो में चालक की आत्महत्या का मामला दुखद है। उन्होंने कहा कि इसमें न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन का ही दौर है, जिसमें अफसरशाही बेलगाम होती जा रही है।