Shimla: ठियोग में पेयजल घोटाला करने वाले अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई : सत्ती

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 06:33 PM (IST)

शिमला (हैडली): ठियोग में पेयजल घोटाला करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इन्हें तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट किया जाना चाहिए। मूलभूत एवं सबसे जरूरी पेयजल को लेकर भी घोटाला होना बहुत ही निंदनीय है और प्रदेश सरकार की इस करतूत से देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां से जारी बयान में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ठियोग में हुए पानी आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है।

ऐसा लगता है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते कुछ लोग इसे दबाना चाहते हैं, लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इससे सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि यह मामला आमजन से जुड़ा हुआ है और मूलभूत सुविधाओं में आता है। यदि ऐसे मामलों पर ही अधिकारी खिलवाड़ करेंगे और बचकर निकल जाएंगे तो इस तरह के मामलों में बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कर्मचारियों को बर्खास्त नहीं, बल्कि टर्मिनेट किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लग सके।

एक वर्ष पूर्व हुए घोटाले की सरकार को कैसे नहीं लगी भनक
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष पहले शुरू हुए घोटाले की सरकार को पहले तो भनक तक नहीं लगी और जब मामले से जुड़े लोगों ने ही पानी की सप्लाई पर सवाल उठाया तो भी सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया। शिकायत आने के बाद महीनों तक मामला एसडीएम के पास पड़ा रहा, फिर भी सरकार चुप बैठी रही। जब विपक्ष के नेताओं द्वारा इस मामले को मुद्दा बनाया गया, तब सरकार ने इस मामले की सुध ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News