कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने बुलाई डी.सी.-एस.पी. की बैठक

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 10:00 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए सरकार ने 2 दिसम्बर को डी.सी. व एस.पी. की बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार की बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर समीक्षा भी की जाएगी, साथ ही 27 दिसम्बर को राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की जाने वाली 10,000 करोड़ रुपए की ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी की तैयारियों का भी जायजा लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में लंबे अंतराल के बाद शिमला में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री की तरफ से डी.सी. और एस.पी. सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से ही संवाद होता रहा है लेकिन इस बार सबको शिमला बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार बैठक में जिला स्तर पर कोरोना मामलों की समीक्षा भी की जाएगी और इसकी चेन बे्रक करने को लेकर उनसे राय भी ली जाएगी। इसी तरह केंद्रीय विश्वविद्यालय और एम्स निर्माण जैसी महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की जाएगी, साथ ही प्रदेश सरकार के बड़े कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री और मुख्य सचिवों के अलावा उच्चाधिकारी एवं कई विभागों के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि बैठक में भाग लेने वालों की संख्या 50 से अधिक न हो।

जिलों के बड़े प्रोजैक्टों पर भी होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार जिलों के बड़े प्रोजैक्टों पर भी बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा जनमंच और मुख्यमंत्री हैल्पलाइन के माध्यम से सरकार के ध्यान में आईं समस्याओं पर चर्चा होगी। बैठक में विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण रुके प्रोजैक्टों को गति प्रदान करने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News