हिमाचल में कोरोना के आए 6 पॉजिटिव मरीज

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 09:52 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में हमीरपुर 1, कांगड़ा 2, शिमला 1, सोलन 1 व ऊना का 1 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,85,059 पहुंच गया है। वर्तमान में 47 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 2,80,875 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 46,46,851 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हंै, जिनमें से 43,61,790 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4,117 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News