Shimla: ​हिमाचल घूमने आए गुजरात के पर्यटक की मौ#त

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:28 PM (IST)

रिकांगपिओ (राजकुमार): जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल नाको में एक पर्यटक की अचानक मौत होने का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुनील सुरेश चंद्र भाटिया (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डी-6 वंशीधर अपार्टमैंट, मिरामबीका स्कूल रोड, नाननपूरी, अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। मृतक के शव परिजनों को सौंपा गया। हालांकि पर्यटक की मृत्यु के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है, मगर आशंका जताई जा रही है कि ऑक्सीजन की कमी पर्यटक की मृत्यु का कारण हो सकती है।

डीसी किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यटक की मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में लाया गया है कि कई बार पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है, इसलिए आयुर्वैदिक डिस्पैंसरी नाको में दस दिन के भीतर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सैटअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस से पूर्व इस तरह की ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के बारे में उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News