बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 30 मई तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 04:27 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एस.पी.यू.) मंडी के अधीन बी.एड. कालेजों में प्रवेश के लिए भी कॉमन एंट्रैंस टैस्ट आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने बी.एड. में दाखिले की प्रक्रिया का संशोधित शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत उम्मीदवार अब 30 मई को रात 11.59 बजे तक बी.एड. प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. के कॉमन एंटैं्रस टैस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा फार्म में गलतियां ठीक करने का समय दिया जाएगा। 31 मई को सुबह 9 बजे से 1 जून को रात 11.59 बजे तक गलतियां ठीक की जा सकेंगी। बी.एड. की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी। इसके अलावा बी.एड. की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की टैंटेटिव तिथि 27 जून रखी गई है। इसके बाद 6 जुलाई को मैरिट सूची जारी की जाएगी। काऊंसलिंग का शैड्यूल बाद में अलग से जारी किया जाएगा। सामान्य वर्ग/सामान्य ई.डब्ल्यू.एस./ओ.बी.सी. व उनके सब कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 1100 रुपए रखी गई है, जबकि एस.सी./एस.टी. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 550 रुपए रखी गई है।
एच.पी.यू. ने जारी किया प्रोस्पैक्टस, वैबसाइट पर किया अपलोड
एच.पी.यू. शिमला ने कॉमन एंट्रैंस टैस्ट के लिए प्रोस्पैक्टस जारी कर अपनी वैबसाइट पर अपलोड कर दिया है। कॉमन एंट्रैंस टैस्ट एच.पी.यू. ही करवाएगा, ऐसे में उम्मीदवारों को दोनों विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एस.पी.यू.) मंडी की स्थापना के बाद प्रदेश के 35 निजी बी.एड. कालेज इसी विश्वविद्यालय के अधीन आए हैं, जबकि एच.पी.यू. के हिस्से में 38 निजी बी.एड. कालेज आए हैं। ऐसे में इन सभी कालेजों में दाखिले के लिए सत्र 2023-24 के लिए कॉमन एंट्रैंस टैस्ट होगा। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 0177-2833648, 2833588 व 2830891 पर भी संपर्क कर सकते हैं।