Shimla: एचपीएफ एंड एएस मुख्य परीक्षा 19 से 21 मई तक
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (एचपीएफ एंड एएस) मुख्य परीक्षा (वित्त विभाग के अंतर्गत कोषागार, लेखा एवं लॉटरी हिमाचल प्रदेश में) अब 19 से 21 मई तक आयोजित होगी। लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह पेपर 1 से 3 मई तक होना था। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।