Mandi: सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षाओं में किया बदलाव, आवेदन की तारीख भी बढ़ाई
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:27 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने विभिन्न 15 कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं की समयसारिणी में बदलाव किया है। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए अब 28 से 31 मई तक प्रवेश परीक्षाएं ली जाएंगी। आवेदन की तारीख भी 9 मई तक बढ़ाई है तथा 13 मई को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
बीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 मई को, एमबीए, बीसीए, एमसीए, तथा बीबीए के लिए 28 को, एमए अंग्रेजी और एमए हिंदी के लिए 29 को तथा एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमए राजनीतिक शास्त्र व एमए इतिहास के लिए 30 मई को प्रवेश परीक्षाएं होंगी।
31 मई को एमएससी जूलाॅजी, एमएससी मैथमैटिक्स, एमएससी बाॅटनी तथा एमकाॅम के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। बीएड समेत अन्य सभी 15 कोर्सों की सब्सिडाइज्ड एवं नाॅन सब्सिडाइज्ड सीटों में प्रवेश मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि पूर्व में निर्धारित शैड्यूल में बदलाव किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here