Kangra: 8 मई को पंजाब व दिल्ली के मैच की भी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:07 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 8 मई को प्रस्तावित पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच की शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। सायं 5 बजे के करीब ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई। इस मैच को लेकर सबसे सस्ती टिकट 1500 रुपए की रही, जबकि सबसे महंगी अभी तक 7500 रुपए वाली टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन कुछ ही देर में 1500 रुपए वाली टिकटों की बुकिंग हो गई।
वहीं, अब पैवेलियन टैरेस की 7500 रुपए, पूर्वी व पश्चिमी स्टैंड की 6000, 5000 रुपए की उत्तरी स्टैंड, 3750 नोर्थ पैवेलियन स्टैंड, 2250 रुपए की वैस्ट स्टैंड टू, नॉर्थ-वैस्ट स्टैंड की 2000 रुपए, ईस्ट स्टैंड टू, नोर्थ वन व ईस्ट टू की 1750 टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, 4 मई को पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जायंट की 5, 7 व 10 हजार की विभिन्न स्टैंडों की टिकटों की भी बिक्री ऑनलाइन जारी है। 5 हजार रुपए वाली नॉर्थ स्टैंड, वैस्ट व ईस्ट स्टैंड की 5 हजार जबकि 10 हजार रुपए वाली पैवेलियन स्टैंड की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री चल रही है।
कई गुणा बढ़ा धर्मशाला-दिल्ली आने जाने का हवाई किराया
धर्मशाला में 4, 8 व 11 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के चलते हवाई जहाज के किराए में भी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है तथा मैचों के पिछले दिन व मैच वाले दिन इस किराए में और भी बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। पहली मई में से 12 मई तक धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए 7 हजार रुपए से 30 हजार रुपए का किराया लोगों को देना पड़ेगा। वहीं दिल्ली से धर्मशाला आने के लिए 6500 से लेकर 25 हजार रुपए का टिकट का किराया देना पड़ सकता है।
8 मई के मैच की एडवांस बुकिंग पहुंची 55 फीसदी से ऊपर
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले तीनों मैचों के लिए यहां आने वाले दर्शकों ने होटलों में बुकिंग करना शुरू कर दिया है। 8 मई के मैच के लिए धर्मशाला-मैक्लोडगंज के होटलों में 55 फीसदी एडवांस बुकिंग हो गई है। वहीं 4 मई को धर्मशाला में आईपीएल का खेला जाने वाले पहले मैच के लिए होटलों में बुकिंग कम बताई जा रही है। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि दर्शक मैचों के दौरान धर्मशाला के होटलों में बुकिंग करवाने में रूचि दिखा रहे हैं।
उनका कहना है कि मैचों के लिए दर्शकों के कमरों की उपलब्धता के लिए रोजाना फोन आ रहे हैं। अश्वनी बांबा अध्यक्ष होटल एसोसिएशन धर्मशाला का कहना है कि 8 मई को खेले जाने वाले मैच के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग 55 फीसदी तक हो चुकी है। दर्शक रोजाना कमरों की उपलब्धता की जानकारी ले रहे हैं।