शिमला और कुफरी में बर्फ से ढकी वादियों को पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 12:04 PM (IST)

कुफरी (गौत्तम): शिमला और कुफरी में भारी बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटकों ने यहां जमकर ताजी बर्फ का आनंद लिया, वहीं प्राकृतिक खूबसूरती को भी अपने-अपने कैमरों व मोबाइल में कैद किया। केंद्र में दोपहर के वक्त ही गाड़ियां चल पाईं। इससे पहले लोकनिर्माण विभाग द्वारा एनएच-5 पर सड़क से बर्फ हटाने व सड़क पर फिसनल को रोकने के लिए रेत डालने का काम चला रहा। 
PunjabKesari

उधर, ऊपरी शिमला को आज दूसरे दिन भी बसों की आवाजाही न होने के कारण आज भी लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए बर्फ के बीच पैदल सफर करने पर मजबूर होना पड़ा। सुबह कुफरी फागू रोड भी बंद था जिस कारण गाड़ियां नहीं चलीं, बाद में धीरे-धीरे ट्रैफिक खुलना शुरू हो गया था। संपर्क मार्ग भी आज दूसरे दिन नहीं खुल पाए। कुफरी चायल मार्ग, मशोबरा, भेखलटी मार्ग भी बर्फ के कारण अभी बंद पड़े हैं जिस कारण इन सब मार्गों पर बसों व अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई। इलाके में बिजली सप्लाई बीती शाम को चालू कर दी गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News