अटल टनल के समीप पलटा हरियाणा का पर्यटक वाहन; एक की मौ.त, 20 घायल
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 11:50 AM (IST)
मनाली (सोनू): अटल टनल से मनाली की ओर आ रहा पर्यटक का वाहन धुंधी पुल के पास सड़क पर लुढ़क गया। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिजीत पाटिल (30) निवासी ययश्वीनगर मुम्बई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पर्यटक वाहन लाहौल की ओर से वापस मनाली आ रहा था। मुम्बई के ये पर्यटक हरियाणा के वाहन (एचआर 55एपी- 6911) में सुबह मनाली से स्नो प्वाइंट कोकसर गए थे तथा शाम को वापसी के समय यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को वाहन से बाहर निकाला।
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 11 घायल पर्यटकों को मिशन अस्पताल, 4 को सिविल अस्पताल जबकि शेष को हरिहर अस्पताल मनाली में भर्ती करवाया गया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी पर्यटक मुम्बई के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here