सिरमौर के चूड़धार में फंसीं 2 महिला पर्यटक, प्रशासन ने ऐसे किया रैस्क्यू
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 12:07 PM (IST)
नाहन (आशु): सिरमौर जिला के चूड़धार के तीसरी नामक स्थान में फंसी 2 महिला पर्यटकों को पुलिस प्रशासन ने वायु सेना की मदद से रैस्क्यू कर लिया है। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैस्क्यू की गईं महिलाएं भारतीय मूल की हैं और वर्तमान में अमेरिका में रह रही हैं। ये दोनों महिलाएं चुड़धार घूमने जा रहीं थीं कि चूड़धार के तीसरी नामक स्थान पर रास्ता भटक गईं। इन दो महिला पर्यटकों की शुक्रवार शाम चूड़धार के तीसरी में फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली, जिसके तुरंत बाद जिला प्रशासन ने इनके रैस्क्यू के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने आरंभ किए। इस दौरान एसडीम संगड़ाह सुनील कायथ को पुलिस, चिकित्सकों व अन्य अधिकारियो की टीम के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया। टीम रात को उक्त स्थान पर पहुंची और मेडिकल टीम ने दोनों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। डीसी के अनुसार वायु सेना की मदद से एसडीआएफ की टीम सुबह 5 बजे तीसरी पहुंची और रैस्क्यू अभियान को मुकम्मल किया। हालांकि इस दौरान मौसम ने भी बाधा डाली लेकिन फिर भी टीम ने महिलाओं को सकुशल रैस्क्यू करने के बाद चंडीगढ़ पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here