शिमला में इलैक्ट्रिक साइकिल चलाने का प्रोजैक्ट रद्द, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 05:13 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला में इलैक्ट्रिक बसों और वाहनों के बाद नगर निगम ने इलैक्ट्रिक साइकिल सुविधा शुरू करने का प्रोजैक्ट तैयार किया था, जो अब रद्द हो गया है। शिमला में इलैक्ट्रिक साइकिल के अलग से कोई भी साइकिल ट्रैक नहीं होने के चलते प्रशासन ने इस प्रोजैक्ट को खारिज कर दिया है। नगर निगम ने एक निजी कंपनी को इसका सर्वे करने का काम सौंपा था, सर्वे में शहर की जिन सड़कों पर इलैक्ट्रिक साइकिल चलाई जानी थी, उन सड़कों पर अलग से साइकिल ट्रैक बनाने की संभावनाएं नहीं मिल पाई है। सड़कें बिल्कुल संकरी हैं जिसमें अलग से ट्रैक बनाने की गुंजाइश तक नहीं है, ऐसे में नगर निगम ने शहर में अपने इलैक्ट्रिक साइकिल सुविधा शुरू करने के प्रोजैक्ट को रद्द कर दिया है।

इससे साइकिल की सवारी के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है। नगर निगम साइकिल सुविधा शुरू करने के लिए रूट्स भी फाइनल कर लिए थे, प्रारंभिक चरण में से चौड़ा मैदान से सीटीओ और आईजीएमसी, जोधा निवास से रामचंद्रा चौक छोटा शिमला तक शुरू किया जाना था, लेकिन इसके लिए अलग से साइकिल ट्रैक नहीं बनने के चलते फिलहाल यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। सीटीओ के पास इलैक्ट्रिक साइकिल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाना था। नगर निगम इसके लिए इलैक्ट्रिक साइकिल खरीदने जा रहा था और एप के माध्यम से इसकी बुकिंग करने की योजना तैयार की गई थी, जो अब पूरी तरह से लटक गई है। निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि इलैक्ट्रिक साइकिल चलाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन साइकिल के लिए अलग से ट्रैक की फिजिबिलिटी नहीं होने के चलते फिलहाल इस प्रोजैक्ट को खारिज कर दिया गया है।

वर्षों पहले भी साइकिल ट्रैक व रूट्स को लेकर किया गया सर्वे
शहर में वर्षों पहले भी साइकिल ट्रैक व स्टैंड बनाने को लेकर काम किया गया था। शहर की जिन सड़कों पर ट्रैक बनाए जाने थे, इसको लेकर बकायदा सर्वे भी किया गया था, लेकिन बाद में ही योजना फाइलों में दफन होकर रह गई। ऐसे में इलैक्ट्रिक साइकिल चलाने की योजना से शहर के लोगों के उम्मीद बंधी थी कि दोबारा से नगर निगम शहर में साइकिल चलाने की सुविधा लोगों को देगा, लेकिन इस बार भी ट्रैक की फिजिबिलिटी नहीं होने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। अग्रेजों के समय में शिमला में अलग से साइकिल स्टैंड व रिक्शा स्टैंड बनाए गए थे, लेकिन आज लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News