अमित शाह व आनंद शर्मा हिमाचल में करेंगे जनसभाएं

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 11:57 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): प्रियंका वाड्रा की मंडी रैली के बाद 1 व 2 नवम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को सबसे पहले चम्बा जिले के सिहुंता, मंडी जिले के करसोग और शिमला जिले के भट्टाकुफर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद उनका 2 नवम्बर को हमीरपुर जिले के नादौन, कांगड़ा जिले के धर्मशाला और सोलन जिले के नालागढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने का कार्यक्रम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। साथ ही जिन बागियों के कारण भाजपा को नुक्सान हो सकता है, उसे डैमेज कंट्रोल करने को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मंगलवार को शिमला पहुंच रहे हैं। वह यहां पर मीडिया से रू-ब-रू होंगे। उधर, कांग्रेस की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मोर्चा संभालेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा 1 से 7 नवम्बर को बद्दी, कसौली, सोलन, शिमला, घुमारवीं, सुंदरनगर, कुल्लू, मनाली व लाहौल-स्पीति में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 1 नवम्बर को कुटलैहड़, हमीरपुर व नालागढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों दलों के स्टार प्रचारक प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 से 9 नवम्बर के बीच प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News