हिमाचल में सहकारी समितियां होंगी ऑनलाइन : अग्निहोत्री
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:59 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सहकारी समितियों में होने वाले गड़बड़झालों पर रोक लगेगी। सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन होंगी। इसके लिए सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को सोलन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1,000 सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है और शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में कार्यरत बैंकों को सहयोग देने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र शिक्षा एवं दुग्ध उत्पादन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर सृजित कर रहा है। हिमाचल में सहकारी सैक्टर लगभग 55,000 करोड़ रुपए का है और इसके माध्यम से रोजगार, स्वरोजगार और सेवा क्षेत्र को बल मिल रहा है। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पहलगाम हमलावरों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई
मुकेश अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के साथ है। हमारा देश किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने आशा जताई कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी।
स्व. वीरभद्र सिंह से टोपी से जुड़ी एक घटना को सुनाया
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल की पहचान शॉल व टोपी को विश्व में प्रसिद्धि दिलवाने वाला भुट्टिको ब्रांड भी सहकारी क्षेत्र की देन है। देश के बड़े नेता अब इन टोपियों को पहनते हैं। टोपियों का विभाजन पार्टियों में भी हुआ। टोपी नेताओं की ट्रेड मार्क भी बन गई। मुझे याद है कि एक बार मैं पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के साथ देश के दौरे पर था। जब हम एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने मुझसे कहा कि हिमाचल में तो टोपी लगानी पड़ती है, यहां मैं एक बार उतार देता हूं। उन्होंने अपनी टोपी उतार दी। एयर पोर्ट पर जो लोग वीरभद्र सिंह काे रिसीव करने आए हुए थे, वे टोपी ढूंढते रह गए और हम रैस्ट हाऊस पहुंच गए।