Kangra: 24 वर्षीय अमित ने पंखे से लटककर दी जान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:49 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते पंचायत मनोह सिहाल के एक युवक ने घर में ही पंखे से लटक कर अपनी जान दी। थाना प्रभारी फतेहपुर पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस को पंचायत की तरफ से जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय अमित पुत्र जीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया, मृतक ही मेहनत, मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उन्होंने शासन व प्रशासन से मृतक के परिवार की आर्थिक मदद को अपील की है।