Mandi: शिक्षा की बेहतरी के लिए आंदोलन करेगी SFI

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 05:56 PM (IST)

सरकाघाट(महाजन): एसएफआई सरकाघाट इकाई का 37वां सम्मेलन सरकाघाट में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर किए जा रहे हमले हमारी लोकतांत्रिक शिक्षा प्रणाली पर चुनौतियां हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला फर्जीवाड़े का सबसे बड़ा केंद्र उभरकर सामने आया है।

वर्ष 2020-21 में जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 200 से अधिक फर्जी प्रोफैसर भर्ती किए जिसका परिणाम यह है कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर लगातार गिरता जा रहा है। यह सम्मेलन आने वाले समय में शिक्षा की बेहतरी के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 वापस लो, लिंग संवेदनशील कमेटी, छात्र संघ चुनाव बहाल करो, महिलाओं पर बढ़ते हमले, बढ़ती बेरोजगार, देश-प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिकता व नफरत व नशे की चपेट में बढ़ता युवा इत्यादि पर सम्मेलन के समक्ष प्रस्ताव पढ़े गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News