तीसरे दिन भी जारी है गोविंद सागर झील में लापता बोट चालक की तलाश

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 03:25 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : तूफान के बाद गोविंद सागर झील में बोट सहित लापता हुए बोट चालक की तलाश तीसरे दिन भी जारी है। हादसे के तीसरे दिन गोविंद सागर झील में लापता बोट और चालक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि टीम को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जब बोट और वोट चालक को ढूंढने में बीबीएमबी के गोताखोरों की टीम सफल नहीं हो पाई और प्रशासन ने तब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से मौके पर डटी हैं। स्वारघाट उपमंडल के एसडीएम सुभाष गौतम के मुताबिक एनडीआरफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल बोट चालक को ढूंढ लिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है। जिला बिलासपुर के युवा प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राम गांव खुलमी उम्र लगभग 28 साल की बोट भाखड़ा के नजदीक गलूआ बस्ती के पास डूब गई थी। प्रशासन के द्वारा काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक वोट और चालक अभी पता नहीं चला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News