Kangra: डर के मारे घर नहीं गए थे स्कूल से लापता हुए दो बच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 07:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते रक्कड़ से सोमवार को लापता हुए दोनों बच्चे लड़का व लड़की मंगलवार की सुबह रक्कड़ में ही सुरक्षित मिल गए। दोनों ही बच्चे रक्कड़ में एक कैफे में रात बिताने के बाद सुबह खुद ही निकल आए, इस दौरान ही उन्हें रात से ढूंढने के प्रयास में डटे एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया। बच्चों के बयान के तहत दोनों स्कूल न जाने और लोहड़ी मांगने के बाद अपने घर के आसपास कुत्तों से डरकर घर जाने की बजाय सड़क व स्कूल के पास ही एक कैफे दुकान में छिप गए थे।

जबकि इस बीच सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद से ही रात भर अभिभावक, परिजन, पुलिस टीम व स्थानीय लोगों सहित सोशल मीडिया में भी लोग मैसेज आगे बढ़ाते हुए तलाशने के प्रयास में जुटे रहे। हालांकि लोहड़ी पर्व के दिन दोनों ही बच्चों के सुरक्षित मिलने के बाद माता-पिता, परिजनों सहित सभी लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि मूल रूप से ज्वाली के रहने वाले दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे एक 12 वर्षीय लड़का व एक 10 वर्षीय लड़की सोमवार को स्कूल जाने के बाद दोपहर तीन बजे से लापता हो गए थे।

बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चे स्कूल गए थे, जबकि वह दोनों स्कूल भी नहीं पहुंचे थे, जबकि उसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद घर ही नहीं लौटे। इस संबंध में माता-पिता ने परिजनों सहित आसपास पता किया है, जहां उनका कोई पता नहीं लग पाया। इसके बाद पुलिस थाना धर्मशाला को सूचित किया गया था। माता-पिता, स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम भी खोज अभियान में डटी रही। उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद से लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा था। बच्चों को क्षेत्र में ही सुरक्षित खोज लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News