Himachal Weather: करवट बदल सकता है माैसम, तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 12:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौजूदा विंटर सीजन में अब तक सामान्य से करीब 88 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है।

हालांकि, राहत से पहले ठंड का कहर लगातार जारी है। राज्य के 18 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। बरठीं, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और मंडी में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला है। शिमला में जरूर रात के तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया है और आज शहर व आसपास के क्षेत्रों में धूप के साथ हल्के बादल छाए रहे।

कोहरे ने थाम दी ट्रेनों की रफ्तार

ऊना क्षेत्र में घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ दिखा। सुबह सूरज निकलने के बावजूद रेलवे ट्रैक पर कोहरा छाया रहा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार थम गई। वंदे भारत एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से, जबकि साबरमती एक्सप्रेस 50 मिनट लेट ऊना रेलवे स्टेशन पहुंची। दृश्यता बेहद कम होने के कारण लोको पायलटों को सिग्नल देखने में दिक्कत हुई और सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की गति धीमी रखी गई। पांवटा साहिब और सुंदरनगर में भी कोहरा दर्ज किया गया।

कहां कितना गिरा पारा

राज्य में शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा, जबकि सुंदरनगर 1.3, बरठीं 1.0, कल्पा 2.4, धर्मशाला 2.6, ऊना 2.0, नाहन 5.3, पालमपुर 3.0, सोलन 1.2, मनाली 2.1, कांगड़ा 3.0, मंडी 2.4, हमीरपुर 1.6, कुकुमसेरी माइनस 9.6 और ताबो में माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।

कोहरे का कहर, सड़क हादसा

घने कोहरे के चलते ऊना में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नेस्ले टाहलीवाल के कर्मचारियों को ले जा रही ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ट्रेनी युवती समेत आठ कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन सड़क किनारे पैरापिट तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कब होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 15 जनवरी की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके असर से 16 से 18 जनवरी के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 12 से 16 जनवरी तक बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में सुबह व देर रात घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर आज और कल शीतलहर का येलो अलर्ट भी लागू रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News