हिमाचल के इस जिले में दो दिन रहेगी लोकल छुट्टी, DC ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:59 PM (IST)

हमीरपुर। जिलाधीश अमरजीत सिंह ने वर्ष 2026 के दौरान जिला हमीरपुर में दो लोकल छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने बताया कि जिला हमीरपुर में इस साल मंगलवार 13 जनवरी को लोहड़ी और सोमवार 9 नवंबर को गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य पर स्थानीय अवकाश रहेगा।

इससे पहले अमरजीत सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जिलावासियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वीरवार को नववर्ष के उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय के हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त ने विश्वास जताया कि इस वर्ष भी सभी अधिकारी-कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए तथा सभी जिलावासियों के सहयोग से जिला हमीरपुर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि आधिकारिक कार्यों को दक्षता एवं तत्परता के साथ पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में आपसी तालमेल बहुत जरूरी होता है। अमरजीत सिंह ने कहा कि इस सरकारी तंत्र में हम सब एक परिवार की तरह कार्य करते हैं। इसलिए, यहां आधिकारिक संबंधों के साथ-साथ हमारे बीच अनौपचारिक, व्यक्तिगत एवं मानवीय संबंध भी होने चाहिए। इससे आपसी तालमेल बढ़ता है और कार्यप्रणाली में दक्षता एवं तत्परता आती है।

इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी उपायुक्त और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं। उन्होंने उपायुक्त को पदोन्नति की बधाई भी दी। एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, विधि अधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश और अन्य पदाधिकारियों ने भी उपायुक्त को बधाई दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News