बिलासपुर में पुलिस का ''Action'': नाकाबंदी देख घबराया चालक, कार की तलाशी ली तो निकला...
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 11:05 AM (IST)
बिलासपुर, (विशाल): बिलासपुर सदर थाना पुलिस टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन सड़क पर भराड़ी चौक के पास एक कार से 3.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस कार को ठौड़-माकड़ी मारकंड निवासी एक युवक चला रहा था।
जानकारी के अनुसार भराड़ी चौक पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक सफेद रंग की आल्टो कार को चैकिंग हेतु रोका तो चालक घबरा गया, जिस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उससे यह चिट्टा बरामद हुआ।
एस.पी. संदीप धवल ने बताया कि सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।

