Chamba: पुल से जलाशय में कूदा युवक, तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:58 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा जिले के भलेई-खैरी मार्ग पर स्थित कांडी पुल से एक युवक ने चमेरा-1 जलाशय में छलांग लगा दी। इसके बाद युवक लापता है। पुलिस टीम युवक की तलाश में जुटी है, लेकिन देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मंगलवार दोपहर के समय एक बच्चे ने कांडी पुल से युवक को जलाशय में छलांग लगाते देखा और इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं द्रड्डा पंचायत के धार गांव से लापता युवक के परिजन व पुलिस टीम भी सूचना मिलते ही कांडी पुल पहुंच गए।
पुलिस व परिजनों ने जलाशय में कूदे युवक की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। आरंभिक जांच में जलाशय में छलांग लगाने वाला युवक द्रड्डा पंचायत के धार गांव का रहने वाला बताया गया है। युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टे्टस में जिंदगी से निराश होकर जान देने की बात कही है। साथ ही अपने माता-पिता से माफी मांगी है। यह व्हाट्सएप स्टे्टस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जलाशय में कूदने के बाद लापता युवक की तलाश की जा रही है।

