SPU : इस दिन से शुरू होंगी दिसम्बर 2022-23 की सैमेस्टर परीक्षाएं
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 07:08 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी द्वारा दिसम्बर 2022-23 की सैमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसम्बर से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं को संचालित करवाने के लिए विश्वविद्यालय के अंतर्गत 5 जिलों के संबंधित महाविद्यालयों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें करीब 5200 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा संचालन संबंधित सामग्री सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंचा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक सुशील वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों के भेजे जा चुके हैं जो कि पात्र छात्रों को इन प्रवेश पत्रों को जारी करेंगे।
विद्यार्थियों की मदद के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी
इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हैल्पलाइन नंबर वरिष्ठ अधीक्षक (संबद्ध महाविद्यालय के प्रिंसीपल) से सांझा किए गए हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबर 8219493903 भी शुरू किया गया है, जिस पर विद्यार्थी अपनी समस्याओं को लेकर बात कर सकते हैं।
काॅलेज प्राचार्य-अधीक्षकों के साथ बनाई रणनीति
मंगलवार को को सभी प्राचार्यों, वरिष्ठ अधीक्षकों के साथ एक वीडियो काॅन्फ्रैंस एसपीयू प्रबंधन के साथ की गई, जिसमें परीक्षा के सभी प्रबंधों के बारे में चर्चा की गई तथा सभी ने सैमेस्टर परीक्षाओं को 29 दिसम्बर से सुचारू रूप से आयोजित करवाने पर चर्चा की गई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here