Shimla: सरकार ने 23 तस्करों के खिलाफ जारी किए डिटैंशन ऑर्डर
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 10:15 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में नशा तस्करों पर सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में गृह विभाग ने 23 तस्करों के खिलाफ डिटैंशन ऑर्डर जारी किए हैं। ऐसे में अब आरोपियों द्वारा नशा तस्करी कर अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। इनमें मकान, जेवरात, मोटरसाइकिल, कार सहित बैंक खातों में जमा राशि मुख्य रूप से शामिल है। प्रदेश पुलिस ने ऐसे नशा तस्करों का पूरा डाटा तैयार किया है, जो पूर्व में नशा तस्करी के आरोप पकड़े गए हैं।
इसी कड़ी में अब उनकी तस्करी से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में पंचायत स्तर पर नशा तस्करों और नशे के आदि लोगों का डाटा पंचायत आधार पर तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस डाटा को जल्द से जल्द प्रदान करने को कहा है, जिससे नशे पर लगाम लगाई जा सके।
इन जिलों में हिरासत में लिया
पीआईटीएन डीपीएस अधिनियम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें कांगड़ा, चम्बा, मंडी, हमीरपुर, सिरमौर, बिलासपुर, पुलिस जिला बद्दी सहित अन्य जिलों में आदतन तस्करों को हिरासत में लिया गया।