Himachal: 11 परीक्षा केंद्रों पर हजारों अभ्यर्थियों ने दी नीट परीक्षा
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:25 PM (IST)

शिमला (संतोष): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मैडीकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट (नीट) की परीक्षा रविवार को हिमाचल के 10 जिलों बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर और शिमला में आयोजित हुई, जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी। इसके लिए शिमला शहर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 3,938 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इस परीक्षा के लिए शिमला शहर में 4,069 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे, जिसमें से 3,938 अभ्यर्थी ही प्रवेश परीक्षा का हिस्सा बने, जबकि 131 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
एनटीए की गाइडलाइन के मुताबिक, सभी केंद्रों में सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश दिया गया और 2 बजे से परीक्षा आरंभ हुई और 5.20 बजे तक चली। इसके लिए एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार, ड्रैस कोड के तहत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया और पूरी तरह से निर्देशों का अनुपालन किया गया।