IPS अधिकारी संजय कुंडू को मिल सकती है हिमाचल के नए DGP की कमान

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 09:26 PM (IST)

शिमला (ब्यूराे): मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया जा सकता है। वह मौजूदा डीजीपी एसआर मरड़ी का स्थान लेंगे, जो इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संजय कुंडू को अपने प्रधान सचिव की कुर्सी से भारमुक्त नहीं करते हैं तो इस स्थिति में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल को डीजीपी की कुर्सी मिल सकती है। डीजीपी के अलावा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 11 अधिकारियों की भी जल्द आईएएस में इंडक्शन हो सकती है। इसकी डीपीसी के लिए इसी माह वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से बैठक हो सकती है।

ये एचएएस बनेंगे आईएएस

कोरोना संकट के चलते राज्य के जिन एचएएस अधिकारियों की आईएएस में इंडक्शन होगी, उसमें वर्ष 1999 और 2000 बैच के अधिकारी शामिल हैं। इसमें वर्ष 1998 बैच के मनमोहन शर्मा और राकेश शर्मा, वर्ष 1999 बैच के रोहित जम्वाल, डॉ. अश्विनी शर्मा, डीसी राणा, अनुपम कश्यप, यशपाल शर्मा, रुपाली ठाकुर, राम कुमार गौतम, पंकज राय व प्रदीप कुमार ठाकुर शामिल हैं। यानी जिन अधिकारियों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2019 तक 56 साल से अधिक हो जाएगी, उनको यह पदोन्नति नहीं मिल पाएगी।

होम क्वारंटाइन में गए बाल्दी व कुंडू

रेरा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। सूत्रों के अनुसार डा. बाल्दी हाल ही में राजस्थान से लौटे हैं, जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। उनके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू चंडीगढ़ से लौटने के बाद होम क्वारंटाइन चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News