Kangra: कांगड़ा के व्यक्ति के साथ फरीदाबाद में भयानक हादसा, ऐसे मिली खौफनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 07:16 PM (IST)

रक्कड़ (आनंद): हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को एक हादसा होने की सूचना मिली, जिसमें पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरोली जदीद के गांव लडोआ के रमेश कुमार पुत्र संत राम की एक एक्सीडैंट में मौत हो गई है। जानकारी अनुसार यह हादसा फरीदाबाद में दीपावली की रात्रि को हुआ है।

जब उक्त व्यक्ति किसी काम के लिए जा रहा था तो सड़क क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रमेश कुमार एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता था। वह अपने पीछे अपनी माता, पत्नी व बच्चों को छोड़ गया है। मामले की पुष्टि ग्राम पंचायत भरोली जदीद अनीश धीमान ने की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News