Kangra: ओवरटेक कर रही बस ने बाइक काे मारी टक्कर, पिता की माैत...बेटा घायल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 06:55 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर के मारंडा में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा एग्रो पैट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक निजी बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटे काे चाेटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरेड़ गांव निवासी प्रकाश चंद अपने बेटे कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर पालमपुर से अपने घर लौट रहे थे। जब वे मारंडा स्थित एग्रो पैट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक निजी बस ने तेज गति से ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। टक्कर के दाैरान बाइक पर पीछे बैठे प्रकाश चंद सीधे बस के टायर के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही पालमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पालमपुर पुलिस थाना के सब इंस्पैक्टर भगवान दास ने पुष्टि की कि ओवरटेक करते समय निजी बस की टक्कर से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र पालमपुर से फरेड़ की ओर जा रहे थे, तभी निजी बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दाैरान पिता बस के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी माैके पर ही माैत हाे गई। पुलिस ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।