Kangra: खांसी की दवा समझकर दंपति ने पी लिया हर्बीसाइड, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 09:15 PM (IST)

बैजनाथ (विकास बावा): कांगड़ा जिले के बैजनाथ उपमंडल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दंपति ने खांसी की दवाई समझकर गलती से घास जलाने वाली जहरीली दवा (हर्बीसाइड) का सेवन कर लिया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
मामला बैजनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव टिकरी डूहकी का है। मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय प्रियंका और उसके 35 वर्षीय पति गुरमुख घर पर थे। दोपहर के समय प्रियंका ने खांसी की दवा समझकर एक बोतल से तरल पदार्थ पी लिया। दवाई का स्वाद कड़वा लगने पर उसने यह बात अपने पति गुरमुख को बताई। इस पर गुरमुख ने भी उसी बोतल से दवाई पी ली। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। घर में मौजूद गुरमुख की मां और अन्य परिजनों ने जब उनकी हालत देखी तो वे घबरा गए और उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान प्रियंका ने दम तोड़ दिया, जबकि गुरमुख की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
थाना प्रभारी यदेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह केवल एक हादसा था या दंपति ने आत्महत्या की नीयत से जानबूझकर जहर का सेवन किया। इसके अलावा पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि खांसी की दवाई की बोतल में यह खतरनाक हर्बीसाइड किसने और क्यों डाला था।
क्यों इतना जानलेवा है हर्बीसाइड?
हर्बीसाइड (खरपतवार नाशक) एक बेहद शक्तिशाली रसायन है, जिसका इस्तेमाल किसान खेतों में अनचाही घास और पौधों को जलाने के लिए करते हैं। इंसान के शरीर में जाने पर यह तुरंत अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। यह सीधे नर्वस सिस्टम पर हमला करता है, जिससे कुछ ही समय में किडनी, लिवर और हार्ट फेल हो जाते हैं। यह पाचन तंत्र को भी पूरी तरह से नष्ट कर देता है, जिससे व्यक्ति की मौत लगभग निश्चित हो जाती है।