शिमला : 23 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति निवास

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:39 AM (IST)

शिमला 31 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मशोबरा में 173 साल पुराने राष्ट्रपति निवास की धरोहर इमारत और हरे-भरे मैदान को 23 अप्रैल से दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति निवास को पहले ''प्रेसिडेंशियल रिट्रीट'' के नाम से जाना जाता था।

राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को निवास में एक बैठक में जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी शिमला यात्रा के दौरान आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए इसका उद्घाटन करेंगी।

राज्य की राजधानी आने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का एक केंद्र होगा।

बयान के अनुसार, भारतीयों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशियों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। यह सोमवार, सरकारी अवकाश और राष्ट्रपति प्रवास को छोड़कर पूरे साल लोगों के लिए खुला रहेगा। 30 जून तक सरकारी स्कूल के छात्रों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News