Himachal Weather: आज शिमला और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:27 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। रविवार को रोहतांग और कुंजम दर्रे में बर्फबारी हुई, जिससे आसपास का इलाका बर्फ से ढक गया। वहीं, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था और इस बीच ऊना में हल्की बूंदाबांदी हुई, साथ ही तेज हवाएं भी चलीं। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि, बीच-बीच में धूप भी निकलती रही, जिससे मौसम में ठंडक के साथ थोड़ी राहत भी मिली।

मौसम केंद्र शिमला ने आगे का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में 16 से 18 मई के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 13 से 15 मई के दौरान भी कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है। आज यानी 13 मई को शिमला और इसके आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, जिला कुल्लू में मौसम ने एक दिन साफ रहने के बाद फिर से बदलाव दिखाया। शनिवार देर रात से ही यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। रोहतांग और कुंजम दर्रे में हुई बर्फबारी के कारण यहां की चोटियां पूरी तरह से सफेद नजर आ रही हैं।

इस बीच, सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। बर्फबारी के बाद यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो गया था, जिसका पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया। खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद, सुबह से ही सैलानियों का यहां आना जारी रहा। वहीं, जिला कुल्लू में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन पर्यटकों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने बर्फ के साथ खेलते हुए और तस्वीरें लेते हुए खूब मस्ती की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News