Mock Drill: शिमला में आज होगा ब्लैकआऊट, लोग खुद बनेंगे पावर कंट्रोलर

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:27 PM (IST)

शिमला (राजेश): शिमला शहर में आज एक महत्वपूर्ण ऑप्रेशन अभ्यास के तहत मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। यह मॉक ड्रिल ठीक शाम 7:20 बजे शुरू होकर 7:30 बजे तक चलेगी और इस दौरान पूरे शहर में ब्लैकआऊट रहेगा। हालांकि, इस मॉकड्रिल में एक विशेष बात यह है कि बिजली बोर्ड की ओर से बिजली बंद नहीं की जाएगी। शिमला शहर के सभी बिजली उपभोक्ताओं को स्वयं ही अपनी बिजली बंद करनी होगी और इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में सहयोग करना होगा।

बिजली बोर्ड शिमला सिटी के अधीक्षण अभियंता तनुज गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उपभोक्ताओं को मॉक ड्रिल के दौरान अपनी लाइटें स्वयं ही बंद करनी होंगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम शिमला को शहर में लगी सभी स्ट्रीट लाइटों की बिजली बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला उपायुक्त ने भी शिमला के नागरिकों से आग्रह किया है कि इस अवधि के दौरान वे अपने घरों के अंदर ही रहें और यदि कोई सड़क पर वाहन चला रहा है तो उसे सुरक्षित रूप से एक किनारे पर रोककर लाइटें बंद कर दें। उन्होंने सभी लोगों से इस महत्वपूर्ण अभ्यास में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। यह मॉक ड्रिल किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का हिस्सा है, और नागरिकों का सहयोग इसकी सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News