Himachal: शिमला की मशहूर मिठाई की दुकान में लाखों की चोरी, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:22 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला की एक मशहूर मिठाई की दुकान, जो लगभग 125 साल पुरानी है, में लाखों रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना राजधानी के बीचोंबीच स्थित नथूराम हलवाई की दुकान पर हुई, जहाँ चोर दुकान के अंदर रखे लॉकर से सीधे कैश बॉक्स उड़ा ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने इस संबंध में दुकान की कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुकान से लगभग पांच लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है, जो दुकान के दैनिक लेन-देन और अन्य कार्यों के लिए रखी गई थी।

इस चोरी के मामले में सबसे बड़ा संदेह दुकान के एक पूर्व कर्मचारी पर जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 5 बजे, जब दुकान का एक मौजूदा कर्मचारी दुकान का शटर खोलकर शौचालय के लिए बाहर निकला, उसी दौरान दुकान पर पहले काम कर चुका एक व्यक्ति अंदर दाखिल हुआ। उसने मौका पाकर लॉकर में रखे पांच लाख रुपये के कैश पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया।

जब कर्मचारी वापस लौटा तो उसने लॉकर खुला पाया और कैश बॉक्स गायब देखकर तुरंत दुकान के मालिक को सूचित किया। इसके बाद, कैशियर ने स्थानीय पुलिस थाने में जाकर विस्तृत शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी है और शातिर चोर की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

जांच में जुटी पुलिस 

फिलहाल, पुलिस इस बात की गहन जांच कर रही है कि पूर्व कर्मचारी के पास लॉकर की चाबी कहां से आई। यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, क्योंकि बिना चाबी के लॉकर खोलना मुश्किल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News