अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी: सत्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 10:11 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चोरी-छिपे वोट मांगने पर सदर के विधायक अनिल के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सदर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक अनिल शर्मा का अपने बेटे आश्रय के लिए वोट मांगने का एक जगह बनाया वीडियो भाजपा हाईकमान को भेजा है जिसमें आरोप है कि वे अकेले किसी के घर में कांग्रेस प्रत्याशी अपने बेटे आश्रय के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। 

भाजपा ने अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का मसौदा तैयार कर पार्टी हाईकमान को भेजने का निर्णय लिया है तथा पार्टी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को भी पत्र सौंपने की तैयारी में है। अनिल शर्मा पर मंडी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र सिंह के खिलाफ बयानबाजी करने के भी आरोप हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का कहना है कि इस बारे जल्द रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी जाएगी और हाईकमान से जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुरूप अनिल शर्मा पर कार्रवाई होगी। अभी कार्यकत्र्ताओं ने मामला मेरे ध्यान में लाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News